[ad_1]
Video: लो अब मार्शल आर्ट्स का बादशाह सबको सिखा रहा है बॉलीवुड डांसइन स्टेप्स को देख कर आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि जैकी को बॉलीवुड फिल्मों के लटकों झटकों का अंदाजा नहीं होगा।
मुंबई। बड़े परदे पर अपने मार्शल आर्ट्स के एक से बढ़ कर एक दांव दिखाने वाले सुपर स्टार जैकी चेन ने अब बॉलीवुड डांस करने वालों की भी बोलती बंद कर दी है। उनकी फिल्म के जारी किये गए नए वीडियो में वो सबको बॉलीवुड फिल्मों के लटके झटके सिखाते हुए नज़र आ रहे हैं।
जैकी चेन की इस फिल्म का नाम है कुंग फू योगा और ये फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इंडिया और चाइना प्रोडक्शन के कोलेबरेशन से बन रही इस फिल्म में सोनू सूद , दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर भी काम कर रहे हैं। जैकी पूरी दुनिया में अपनी मार्शल आर्ट्स की टेक्निक्स के लिए जाते हैं लेकिन इस फिल्म में उनका एक नया रूप सामने आएगा। जारी किये गए ट्रेलर में इसकी झलक तो है ही लेकिन साथ ही एक और वीडियो जारी किया गया है जिसमें जैकी छोटे बच्चों को बॉलीवुड के स्टेप्स सीखा रहे हैं। इन स्टेप्स को देख कर आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि जैकी को बॉलीवुड फिल्मों के लटकों झटकों का अंदाजा नहीं होगा।
देखिए इस हॉलीवुड फिल्म की झलक , गज़ब के हैं दृश्य
स्टैनली टोंग डायरेक्टेड कुंग फू योगा की शूटिंग आइसलैंड के अलावा भारत के जयपुर में भी हुई थी और एक स्पेशल बॉलीवुड नंबर को फरहा खान ने कोरियोग्राफ किया था। जैकी चेन से मिल कर फरहा तब इतनी प्रभावित हुई थी कि उन्होंने जैकी से अपनी अगली किसी फिल्म में कैमियो करवाने की ख्वाहिश भी जता दी थी।
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment