[ad_1]
लमान से जुड़े सवालों का सामना करने के लिए यूलिया लगता है अब तैयार हो गईं हैं। सलमान खान की भेजी गई गाडी , उन्हीं के ड्राइवर और मेकअप मैन के साथ आज यूलिया का मीडिया से सामना हुआ।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई । रोमानिया से आई यूलिया वेंतूर का वैसे तो बॉलीवुड से पहले से कोई कनेक्शन नहीं था लेकिन जब से उन्हें सलमान खान की गर्ल फ्रेंड के रूप में पहचाना जाने लगा वो भी सेलेब्रिटी बन गईं और अब एक सिंगर भी।
दरअसल सलमान खान के साथ शादी की ख़बरों के बीच इस बार जब यूलिया भारत लौटी है तो किसी खास मकसद के साथ , जो आज सामने आया जब वो मीडिया के सामने आईं , हिमेश रेशमिया के आने अल्बम के सिलसिले में जिसमे उन्होंने गाना गाया है। उनके इस गाने को सोमवार को अमिताभ बच्चन लॉच करेंगे लेकिन सलमान खान वहां नहीं होंगे। और वैसे भी सलमान से जुड़े सवालों का सामना करने के लिए यूलिया लगता है अब तैयार हो गईं हैं। सलमान खान की भेजी गई गाडी , उन्हीं के ड्राइवर और मेकअप मैन के साथ आज यूलिया का मीडिया से सामना हुआ। मुद्दे का सवाल आते ही साफ़ कहा - "सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। उनकी वजह से ही मैं इंडिया आई हूं । इंडियन कल्चर को जाना है । हिमेश रेशमिया के साथ सिंगल गाने का मौका मिला तो मैं बहुत खुश हूं। मुझे बॉलीवुड काफी पसन्द है। मैं काफी फिल्में देखती हूँ।" यूलिया कहती रही सब सुनते रहे। अब सलमान के दोस्त होने के साथ किसी तरह की आगे की कहानी वो बाद में सुनाएंगी , ऐसी उम्मीद है।
आलिया भट्ट का बड़ा खुलासा , उनकी बहन है इस 'मानसिक बीमारी' का शिकार
दरअसल रोमानिया की यूलिया का जिस तरह से सलमान खान के परिवार के साथ रिश्ता गहरा हुआ , वो सलमान की ख़ास पार्टियों में शामिल रहीं और फैमिली के कार्यक्रमों में भी , उससे बॉलीवुड के मोस्ट वांटेड बैचलर और उनके रिश्तों के बारे में सवाल उठना और गॉसिप होना तो लाज़मी है।
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment