Monday, December 5, 2016

kangna ranaut replyed on ranvir singh coment 15154462

[ad_1]



अपनी 'लव लाइफ ' को लेकर कंगना ने दिया रणवीर सिंह को ये जवाब


बॉलीवुड में अब ये बात जगजाहिर हो चुकी है कि कंगना कितनी बेबाक है और कमेंट को लेकर वो कोई समझौता नहीं करती।

मुंबई। ये बात तो पहले ही पता थी कि अगर कंगना रनौत को लेकर कोई कमेंट किया जाय तो उसका जवाब तो आना तय है। और वो आ भी गया है। रणवीर सिंह के नाम, जिन्होंने कंगना और रणबीर कपूर की डेटिंग को लेकर मज़ाकिया कमेंट किया था।


आपको पता ही होगा कि कॉफी विथ करण में रणवीर सिंह ने रणबीर और कंगना की डेटिंग को लेकर कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो खूब आतिशबाजियां होंगी। कंगना तब अमरीका में सिमरन की शूटिंग कर रही थी। लौटी तो इशारा कर दिया था कि पब्लिक प्लेटफार्म पर जवाब मिलेगा। मिला भी जब कंगना मुम्बई में एक इवेंट पर आई। पहले तो रणवीर वाले सवाल पर हंसी फिर सीधे इस बात की चेतावनी दे डाली की उनकी लव लाइफ के रहस्य को कोई नहीं खोल पायेगा। कहा रणवीर उनका दोस्त है और वो मेरी लव लाइफ जानने के लिए काफी उत्सुक भी रहता है। उन्हें याद है कि एक बार उसने इस बात को लेकर काफी पूछताछ करने की कोशिश की थी लेकिन जैसा कि सब जानते हैं मैं बहुत रहस्यमय हूँ , कुछ उगलवा नहीं सकते , समझे रणवीर सिंह।


दिल्ली की ये लड़की बनेगी आदर जैन की हीरोइन, आदर हैं कपूर परिवार का हिस्सा


बॉलीवुड में अब ये बात जगजाहिर हो चुकी है कि कंगना कितनी बेबाक है और कमेंट को लेकर वो कोई समझौता नहीं करती। वैसे करण के शो में आलिया ने भी कंगना पर ताना मारा था लेकिन इस बार आलिया , मिस रनौत के पलटवार से बच गईं।




[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment

Cinema – FilmiLog