[ad_1]
अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत से पहले भी बैकस्टेज करण को काफी रिहर्सल करनी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद वो स्टेज पर सहज नज़र नहीं आ रहे थे।
मुंबई। करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने जब से शादी रचाई है, करण का रुतबा बॉलीवुड में भी बढ़ गया है। उन्हें हाल ही में हुए स्टार स्क्रीन अवार्ड समारोह में करण जौहर के साथ को-होस्टिंग करने का मौका मिल गया, हालांकि उनकी होस्टिंग को क्रिटिसाइज़ किए जाने की ख़बरें हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह ग्रोवर की होस्टिंग से ऑर्गेनाइज़र्स नाखुश हैं। वजह यह रही कि करण जौहर के साथ उनका ताल-मेल ठीक से नहीं बैठ पाया। करण अपने अंदाज़ के लिए ख़ास तौर से जाने जाते हैं। वो एंकरिंग के दौरान अपने जोक्स और सेंस ऑफ़ ह्यूमर से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं । देखने वाले बताते हैं कि इस बार भी करण जौहर ने फुल एनर्जी के साथ मस्ती की, लेकिन करण ग्रोवर की नज़रें टेलीप्राम्प्टर से हट ही नहीं रही थीं, इसलिए उनकी होस्टिंग में वह गर्मजोशी नज़र नहीं आ रही थी। करण जौहर के सामने वो नर्वस भी नज़र आ रहे थे। ख़बर तो यह भी मिली है कि अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत से पहले भी बैकस्टेज करण को काफी रिहर्सल करनी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद वो स्टेज पर सहज नज़र नहीं आ रहे थे।
परदेसिया... पर थिरकते हुए रेखा ने जब अमिताभ से इशारों में कहा...
ख़बर यह भी है कि कई बार करण सिंह के स्क्रिप्ट भूलने पर उन्हें करण जौहर ने काफी सपोर्ट किया, लेकिन उनकी असहजता साफ़ नज़र आ रही थी, जबकि उनकी पत्नी बिपाशा भी ऑडिएंस में बैठकर उन्हें चीयर्स कर रही थीं। वैसे एंकरिंग के दौरान होने वाले फंबल्स की भरपाई करण ग्रोवर ने अपनी वेल टोंड फिज़ीक दिखाकर ज़रूर की।
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment