[ad_1]
उड़ता पंजाब ने करीब 60 करोड़ रूपये का कारोबार किया था और इसका सबसे बड़ा श्रेय पहलाज निहलानी और अनुराग कश्यप के बीच हुए बातों के युद्ध को भी जाता है।
मुंबई। शाहिद और कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म उड़ता पंजाब को अब टेलीविजन पर दिखाए जाने के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है। निर्माताओं ने फिल्म को सेंसर की बजाय ट्रिब्यूनल से पास करवा लिया है।
याद होगा कि इस साल जून में पंजाब में नशे की बढ़ती प्रवृति पर आई उड़ता पंजाब को लेकर कितना बवाल हुआ था। फिल्म के निर्माताओं में से एक अनुराग कश्यप ने सेंसर प्रमुख पहलाज निहलानी के साथ सीधी जंग छेड़ दी थी। मामला फिल्म में काटे गए दृश्यों को लेकर था जिसके बाद फिल्म को अदालत के जरिये रिलीज़ की अनुमति मिली। ख़बर है कि टेलीविजन पर टेलीकॉस्ट करने के लिए अब उड़ता पंजाब को फिल्म सर्टिफिकेट अपीलेट ट्रिब्यूनल से पास करवा लिया गया है। ट्रिब्यूनल ने छोटे परदे पर नहीं दिखाए जाने लायक दृश्यों को काट कर यू / ए सर्टिफिकेट दिया है जिसमें सेंसर बोर्ड के बताये गए कट्स शामिल नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर सेंसर बोर्ड में खलबली मच गई है। दूसरी तरफ लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर सारी फिल्मों को ट्रिब्यूनल से ही पास करवाना है तो सेंसर को भी भंग कर देना चाहिए।
नहीं पसंद आया कहानी-2 का रहस्य , पहले दिन कमाये बस इतने करोड़
उड़ता पंजाब ने करीब 60 करोड़ रूपये का कारोबार किया था और इसका सबसे बड़ा श्रेय पहलाज निहलानी और अनुराग कश्यप के बीच हुए बातों के युद्ध को भी जाता है। सेंसर ने फिल्म को 89 कट्स के साथ पास करने के लिए कहा था जिसके बाद उड़ता पंजाब के पक्ष में बॉलीवुड के कई दिग्गज खड़े हो गए और सेंसर के औचित्य पर ही सवाल उठा दिया।
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment